जिस्म बेचना होता तो यहां नहीं, कोठे पर जाती

in #wortheum2 years ago

हालांकि मेरे लिए इंडस्ट्री में राहें कुछ आसान नहीं रहीं. इकलौती स्टंट वुमन होने की वजह से कई तरह के ताने और कमेंट्स सुनने को मिलते थे. कई समकालीन स्टंटमैन कहते थे कि हमारे ग्रुप में शामिल होजा, हमें खुश कर दे, तो तुझे और काम दिलवाएंगे. कई एक्टर लाइन मारने की कोशिश करते थे. कई प्रोड्यूसर व डायरेक्टर ने सोने के ऑफर में फिल्म में हीरोइन का रोल देने की शर्त रखी. मैंने मुंह पर कह दिया था कि जिस्म का सौदा करना हो, तो मैं कोठे पर न चली जाऊं. मैं यहां किसी का बिस्तर गर्म करने नहीं आई, मेहनत से कमाने आई हूं. हालांकि मैंने वहां हमेशा लड़कों की ही तरह व्यवहार किया. मैं लोगों को जवाब से चुप करा देती थी. इतना ही नहीं, कॉलोनी में जब लड़के लाइन मारते थे, तो उन्हें पकड़कर पीटा भी है. मुझे असीम अंकल ने पहले ही सिखा दिया था कि इस इंडस्ट्री में किसी को ऊंगली दोगी, तो वो तुम्हारा हाथ पकड़ेगा, इसलिए खुद को हमेशा मजबूत बताना और इसी सीख के साथ मैंने इतने सालों सरवाइव किया है.152imageimage_1_93_20220817132749.jpg