युवाओं को कौशल विकास मिशन के तहत तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा

in #wortheum2 years ago

लखनऊ- युवाओं को कौशल विकास मिशन के तहत तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों के केंद्रीय व नवोदय विद्यालयों में प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। रुचि के अनुरूप प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। अक्टूबर के अंत तक इसकी शुरुआत हो जाएगी।

कौशल विकास मिशन के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कटियार के मुताबिक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत इस नई योजना को मूर्त रूप दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों में हुए सर्वे के आधार पर स्कूल छोड़ चुके युवाओं काे चिह्नित किया गया है। उनकी
संख्या के आधार पर ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।

गौरतलब हो कि वर्तमान में प्रदेश में कौशल विकास मिशन के तहत 14 से 35 वर्ष की आयु वाले 46 लाख युवाओं को 186 सरकारी प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रशिक्षण की 634 ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस नई योजना से पहले से पंजीकृत युवा भी सूची में शामिल होंगे तो प्रशिक्षण दिया जाएगा। तैयारियां पूरी हो गई हैं।