स्वर्गीय कृष्णानंद राय अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने के प्रतीक थे: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

in #wortheum2 years ago

गाजीपुर - पूर्व भाजपा विधायक श्री कृष्णानंद राय के 17 में शहादत दिवस पर मंगलवार को शहीद पार्क मोहम्मदाबाद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय कृष्णानंद राय सहित उनके साथ मारे गए सात भाजपा कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Screenshot_20221129-205430~2.png

शहादत दिवस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्व. कृष्णानंद राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्यामा शंकर राय, रमेश नारायण राय, अखिलेश राय , शेषनाथ पटेल, मुन्ना यादव , निर्भय नारायण उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि
स्व. कृष्णानंद राय अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने के प्रतीक थे। वह सनातन धर्म के संवाहक थे।वह तन और मन से निर्भीक थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गाजीपुर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी और जम्मू कश्मीर में भी आतंकवाद का सफाया करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से माफिया जेल में हैं।

पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में आतंकवाद और गुंडाराज का सफाया हो गया है।

स्वर्गीय कृष्णानंद राय की पत्नी पूर्व विधायक अलका राय ने कहा कि मोहम्मदाबाद की जनता का आशीर्वाद से ही विधायक बनी और आतंकवादियों से लड़ रही हूं।

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में भाजपा के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह , जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय , सुनील सिंह, विजय शंकर राय , अवधेश राय , पीयूष राय, दिनेश अग्रवाल , ओम प्रकाश उपाध्याय, जय प्रकाश राय, व्यास मुनि राय, अनिल कुमार राय , तेज बहादुर यादव , रविंद्र राय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता कैप्टन अनिरुद्ध राय और संचालन राम जी गिरि ने किया।