बदायूँ पुलिस द्वारा किया SBI बैंक से चोरी का पर्दाफाश, एक अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के 73,000/- रूपये बरामद

in #wortheum2 years ago

बदायूँ - सिविल लाइन थाना राजकुमार तिवारी मय पुलिस बल के पुलिस लाइन चौराहे पर संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्राइवेट बस स्टैण्ड के यात्री शेड पर एक अभियुक्त अबान खान पुत्र अफ़जल खान निवासी सोथा मौहल्ला, निजाइम प्रेस के पास सुल्ताना खातिमा के यहाँ किराये पर, थाना कोतवाली, बदायूँ व मूल पता ग्राम गदरपुर,
IMG-20220423-WA0006.jpg

थाना बिसौली, बदायूं को मय 73,000/- रूपये के गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 216/2022 धारा 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मेरे खर्चे काफी बढ गये थे। पैसो की बहुत जरूरत थी। घरवाले पैसे नही दे रहे थे इसीलिए दिनांक 21-04-2022 SBI बैंक में मौका देखकर 81,000/- रूपये जो मेज पर रखे थे, जिन्हे चोरी करके भाग गया था। इसमे से 8,000/- रूपये मैने खर्च कर दिये है। शेष 73,000/- रूपये बचे है जिन्हे लेकर मै बाहर जाने की फिराक में था। अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भा.द.वि की वृद्धि करते हुए धारा 379/411 भा.द.वि में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

Sort:  

Supar news

मेरी पोस्ट भी लाइक कर दिया करे सात दिन पुरानी जितनी पोस्ट आप लाइक करेंगे उतने ही coins भी आपके बढ़ेंगे केवल एक आध पोस्ट लाइक करके कोई मतलब नहीं है मैं आपकी लगभग हर पोस्ट को लाइक करता हूं इस सिस्टम में प्रोसेस ही यही है बाकी दिन भर में आप डेढ़ सौ पोस्ट डालें और आप केवल एक ही तो लाइक करें तो इस सिस्टम में आपको कोई बहुत अधिक लाभ नहीं होने वाला है इसलिए खबर भले दस लगाएं लेकिन पोस्टों को लाइक जरूर करें जब आप लाइक करेंगे तो आपकी भी पोस्ट को लाइक मिलेगा उससे भी आपकी अरनिंग होगी नहीं तो आपकी सारी कवायद का कोई मतलब नहीं है
मोबाइल - 9452320000

ठीक है मोहदय हम तो सब की खबरों को लाइक करते हैं