बदायूँ - वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता

in #wortheum2 years ago

बदायूँ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री प्रवीण कुमार चौहान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं श्री शुभेन्द्र गोपाल क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण तथा हरपाल सिंह बालियान प्रभारी निरीक्षक उझानी के नेतृत्व में दिनांक 25/26.05.2022 को रात्रि गस्त के दौरान थाना उझानी पुलिस द्वारा अभि0गण क्रमशः 1. डैनी उर्फ कुनाल पुत्र राजेन्द्र नि0 मौ0 सिटी सीएमओ आवास के पास कोतवाली कासगंज, 2. कौशल किशोर पुत्र धर्मवीर नि0 तकिया वाली गली IMG-20220526-WA0024.jpgथाना कोतवाली, जनपद बदायूं को चौकी कछला बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 10 किग्रा गांजा बरामद हुआ । दौराने पूछताछ गिरफ्तार अभि0गण 1. डैनी उर्फ कुनाल पुत्र राजेन्द्र, 2. कौशल किशोर पुत्र धर्मवीर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि जनपद मथुरा का एक व्यक्ति जिसे लंगड़ा कहते है बस से गांजा लेकर आता है मुझे नदरई कासगंज मे दे जाता है मेरी उससे फोन पर बात होती है जितना मैं मांगता हूँ उतना वह लेकर आता है मैं उससे लेकर संदीप नि0 बदायूं तथा मोहसिन नि0 सहसवान को सप्लाई करता हूं, वह मुझे 4500/- प्रति किग्रा के हिसाब से नगद भुगतान कर देता है कभी-कभी मेरे एकाउण्ट मे भी स्थानान्तरण कर देते है यह काम मै सात साल से कर रहा हूँ । आज भी मै तथा कौशल किशोर के पास लंगड़ा मथुरा से 10 किग्रा गांजा लेकर आया था, उससे डोडा लेकर मैं तथा कौशल बदायूं में रोडबेज स्टैण्ड पर संजीव को देने आ रहे थे कि आपने पकड़ लिया । अभियुक्तगण की सूचना पर दबिश दी गयी तो गिरफ्तार अभि0गण द्वारा बताये गये व्यक्ति मोहसिन पुत्र यूसुफ नि0 मौ0 पठान टोला कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूं को सहसवान चौराहे से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 302/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम डैनी उर्फ कुनाल व कौशल किशोर उपरोक्त तथा मु0अ0सं0 304/22 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट बनाम मोहसिन उपरोक्त पंजीकृत हुआ । गिरफ्तार अभि0गण को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तार अभि0गण का नाम व पता-

  1. डैनी उर्फ कुनाल पुत्र राजेन्द्र नि0 मौ0 सिटी सीएमओ आवास के पास कोतवाली कासगंज,
  2. कौशल किशोर पुत्र धर्मवीर नि0 मौ0 तकिया वाली गली थाना कोतवाली कासगंज तथा
  3. मोहसिन पुत्र यूसूफ नि0 मौ0 पठान टोला कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूं ।
    विवरण बरामदगी- कुल 11 किलो 400 ग्राम गांजा ।
    आपराधिक इतिहास अभियुक्त डैनी उर्फ कुनाल उपरोक्त-
  4. मु0अ0सं0 1006/2016 धारा 60 EX ACT थाना कासगंज, बदायूं ।
  5. मु0अ0सं0 436/2018 धारा 8/20 NDPS ACT थाना कासगंज, बदायूं ।
  6. मु0अ0सं0 302/2022 धारा 8/20 NDPS ACT थाना उझानी, बदायूं ।
    आपराधिक इतिहास अभियुक्त मोहसिन उपरोक्त-
  7. मु0अ0सं0 421/2019 धारा 3/25 A ACT थाना सहसवान, बदायूं ।
  8. मु0अ0सं0 304/22 धारा 8/15 NDPS ACT थाना उझानी, बदायूं ।

सोशल मीडिया