सड़क पर भिड़े दो सांड, बाजार में मची अफरा-तफरी

in #wortheum2 years ago

लखीमपुर खीरी
IMG_20220914_165322.JPG
सोमवार को निघासन से पलिया जाने वाली सड़क पर दो सांडों की भिड़ंत हो गई. यह काफी देर तक जारी रही और वहां मौजूद दुकानदार व राहगीर भागते दिखे. सांडों के इस दंगल का किसी ने वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया जो चौंकाने वाला है जिसे देख आप भी सहम आएंगे
लखीमपुर खीरी के निघासन की सड़कों पर आवारा सांड का आतंक देखने को मिल रहा है. हर सड़क आवारा पशुओं और खासकर सांडों की आपसी जंग का मैदान बनी नजर आती है. सोमवार को निघासन के पलिया रोड पर दो सांडों की भिड़ंत के चलते लोगों में अफरा-तफरी मच गई इतना ही नहीं कुछ समय के लिए वाहनों की रफ्तार भी थम सी गई 2 सालों की भिड़ंत को देख राहगीर सहम गए बाइक सवार साइकिल सवार खड़े होकर 2 सालों का शांत होने का इंतजार करने लगे लेकिन इन दो साड़ो की भिड़ंत रुकी नहीं इसी बीच एक बाइक सवार वहां से निकल पड़ा और दो साड़ो ने बाइक सवार को हुडेस्ते हुए रौद दिया यह देख नगर वासियों ने लाठी डंडे लेकर दो साड़ो को दौड़ाकर भगाया तब जाकर दोनों साडों से बाइक सवार की जान बची वही साडो के नीचे दबा बाइक सवार को चोटे आई हैं वही सांडों की भिड़ंत से सड़क के दोनों तरफ अफरा तफरी मची रही. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां आये दिन आवारा पशुओं से परेशान राहगीर व दुकानदार इनको पकड़वाने की मांग कर चुके हैं,

आवारा पशुओं के आतंक से ग्रामीण क्षेत्र के लोग ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र के लोग भी परेशान हैं. ऐसे में सरकार के जिम्मेदारों को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है. आवारा गौवंशों की बात करें तो वह किसानों की फसलों को तो नुकसान पहुंचा ही रहे थे, इसके साथ ही उनके हमलों से बहुतों ने अपनी जान भी गंवा दी है. निघासन के पलिया रोड पर दो सांडों की लड़ाई ने लोगों के बीच दहशत भर दी.
सांडों की लड़ाई में जान बचाकर भागते दिखे राहगीर!