कृषक समाज इंटर कॉलेज मे मनाया गया इन्जीनियर डे

in #wortheum2 years ago

IMG-20220916-WA0028.jpg
गोाला गोकर्णनाथ खीर।
15 सितंबर 2022 कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में महान इंजीनियर भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया का जन्म दिवस इंजीनियर डे के रूप में प्रधानाचार्य डॉ एल आर वर्मा की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर गणित शिक्षक देवेंद्र सिंह ने सर एम विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को बताया कि आर्थिक कमी के बावजूद विश्वेश्वरैया ने किस प्रकार पुणे कॉलेज से इंजीनियरिंग में टॉप किया और सहायक अभियंता के रूप में मुंबई प्रेसिडेंसी में अपना कैरियर शुरू किया और बाद में मैसूर रियासत के चीफ इंजीनियर एवम दीवान बनकर मैसूर में विकास के नए आयाम स्थापित किए। आपने कई शहरों में पेयजल की समस्या, हैदराबाद रियासत में बाढ़ की समस्या तथा मैसूर में राजा सागर बांध बनाकर लाखो एकड़ असिंचित भूमि में सिंचाई की व्यवस्था की तथा डैम के स्वचालित दरवाजे बनाकर उसका पेटेंट कराया। विज्ञान भारती अवध प्रांत एवं वीवीएम के जिला संयोजक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि इस वर्ष अभियंता दिवस की थीम बेहतर दुनिया के लिए स्मार्ट इंजीनियरिंग है जिस को पूरा करने के लिए हमारे देश के इंजीनियर सतत रूप से कार्यरत है। अंत में प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वेश्वरैया जी का जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारे यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के दौरान जीव विज्ञान प्रवक्ता लखपति भारती विज्ञान शिक्षक अरुण कुमार पांडे, सुधांशु वर्मा, मनीष वर्मा एवं कमलेश कुमार उपस्थित रहे।