मैलानी रेल खंड के अन्तर्गत चल रहे रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया

in #wortheum2 years ago

मैलानी खीरी: मैलानी-बांकेगंज रेलखंड पर 29 अगस्त को प्रमुख मुख्य विद्यत इंजीनियर गोरखपुर के होने वाले निरीक्षण के चलते आरवीएनएल ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
शनिवार की दोपहर आरवीएनएल के मुख्य परियोजना अधिकारी निश्चल श्रीवास्तव द्वारा टावर वैगन कार से बांकेगंज से मैलानी रेल खंड के अन्तर्गत चल रहे रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण कियाIMG-20220828-WA0039.jpg एवं 29 अगस्त से पहले सभी कार्यों को दुरुस्त कर उनको पूरा करने के लिए दिशा निर्देश दिये।
मुख्य परियोजना अधिकारी ने सर्वप्रथम बांकेगंज स्विचिंग पोस्ट पहुंच कर उसका गहनता से निरीक्षण किया।निरीक्षण में मिली कमियों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए आरवीएनएल प्रबंधक एवं विद्युत परियोजना प्रभारी जगन्नाथ मिश्रा को आदेशित किया।मुख्य परियोजना अधिकारी में दोपहर 1 बजे टावर वैगन कार से बांकेगंज से मैलानी रेल खंड का 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से निरीक्षण किया व रेलखंड में पड़ने वाले सभी विद्युत पोलो,काउंटर वेट,कर्व से संबंधित किये गए सभी कार्यों के मानकों का गहनता से निरीक्षण किया व निरीक्षण टीम के अन्य अधिकारियों द्वारा भी चेक कराया गया व दोपहर 1.50 मैलानी स्टेशन पहुंचे।तत्पश्चात मैलानी स्टेशन मास्टर कक्ष में लगे सभी उपकरणों एवं अभिलेखों की जांच कर स्टेशन मास्टर से 25 हजार वोल्ट में कार्य करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों के संबंध में पूछताछ की।
निरीक्षण के दौरान आरवीएनएल प्रबंधक जगन्नाथ मिश्रा,पीलीभीत रेल विद्युतीकरण परियोजना (आरवीएनएल)प्रबंधक केके वर्मा,प्रोजेक्ट मैंनेजर/वायंट्स आरडी यादव,सुभाष त्रिपाठी,डिप्टी मैनेजर विशाल वरूण,अभयकांत झा व कार्यदाई संस्था कल्पतरू के प्रोजेक्ट मैनेजर हीरालाल मिश्रा,अनुभव जैन,रंजीत कुमार रहे ।

Sort:  

Aapki news ko like follow kiya hai mere bhi news ko like follow Karen

Dhanyavad sir ji mein like kr dunga

Please like my post follow me sir