आगरा: मंदिर बनाम राजामंडी रेलवे स्टेशन

in #wortheum2 years ago

इस अवैध निर्माण के कारण गाड़ी रुकने पर यात्रियों को चढ़ने व उतरने में समस्या होती है। इस संबंध में जन शिकायतें भी रेलवे को मिली हैं। सबसे बड़ी बाधा ट्रेनों की गति को लेकर है। उन्होंने बताया कि आगरा-दिल्ली मार्ग पर ट्रेनों की गति में सुधार के लिए छह करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस रूट पर 150 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकती हैं, लेकिन मंदिर के कारण ट्रेन की गति 30 किमी. प्रति घंटा रह जाती है।

ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए राजामंडी स्टेशन का विस्तार होना है। तकनीकी रूप से जरूरी इस विस्तार में अतिक्रमण बाधा है। उन्होंने कहा चामुंडा मंदिर की तरह अन्य धार्मिक स्थलों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया है। उन्होंने कहा कि यदि अवैध निर्माण नहीं हटा तो रेलवे को राजामंडी स्टेशन यात्रियों के लिए बंद करने का बाध्य होना पड़ेगा। वहीं, मंदिर से जुड़े लोग रेलवे की कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं।temple-at-railway-station_1650990309.webp