सदर के 90 ग्रामों एवं तहसील सण्डीला के 201 ग्रामों में ड्रोन फ्लाइंग का कार्य

in #wortheum2 years ago

IMG-20220603-WA0025.jpgहरदोई.तहसील सदर के 90 ग्रामों एवं तहसील सण्डीला के 201 ग्रामों में ड्रोन फ्लाइंग का कार्य प्रारम्भ किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती हैः-अविनाश कुमार
. जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि शासन द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत जनपद हरदोई के कुल 1009 अवशेष ग्रामों में आबादी सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रिया का कार्य किये जाने हेतु अधिसूचित करते हुए इन ग्रामों में ड्रोन फ्लाइंग का कार्य प्रारम्भ कराने के साथ ही ड्रोन फ्लाइंग का कार्यक्रम तैयार कराकर स्वामित्व पोर्टल के स्वामित्व सर्वे प्लानिंग (उत्तर प्रदेश) डैशबोर्ड पर ड्रोन फ्लाईंग का ग्रामवार शेड्यूल तथा केएमएल आदि तत्काल अपडेट कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। तत्क्रम में उपजिलाधिकारी सदर द्वारा मा० राजस्व परिषद/शासन से अधिसूचित 90 ग्रामों की सूची क्लस्टर बनाकर अनुमति हेतु उपलब्ध करायी गयी है तथा उपजिलाधिकारी सण्डीला को मा० परिषद/शासन द्वारा अधिसूचित ग्रामों में 01 ग्राम गैर आबाद, 05 ग्राम चकबन्दी व 03 नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत व 02 ग्राम नगर पंचायत के अन्तर्गत होने का उल्लेख करते हुए अवशेष 201 ग्रामों की सूची क्लस्टर बनाकर उपलब्ध करायी गयी। अतः तद्नुसार तहसील सदर के 90 ग्रामों एवं तहसील सण्डीला के 201 ग्रामों में ड्रोन फ्लाइंग का कार्य प्रारम्भ किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।