संजय कश्यप जन शक्ति सेवा सम्मान से किए गए सम्मानित

in #wortheum2 years ago

IMG-20220612-WA0026.jpgहरदोई -लखनऊ में एक कार्यक्रम में एक मंच तीन आवाज सेवा, सुरक्षा, लेखनी , जनशक्ति सेवा सम्मान जिसमें आज 51 पुलिसकर्मी 30 पत्रकार व 50 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। जिसके अंतर्गत हरदोई के समाजसेवी व निषाद पार्टी के नेता संजय कश्यप को करोना काल में किए गए कार्य व समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर जन शक्ति सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मां गायत्री जन सेवा संस्थान ,संयोजक भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ लखनऊ महानगर व नीशू वेलफेयर फाउंडेशन , भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ लखनऊ महानगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में आयोजित किया गया। आयोजक अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा जी का आभार व्यक्त करते हुए संजय कश्यप ने कहा कि यह सम्मान मुझे मेरे द्वारा किए गए कार्यों के लिए मिला हैं हम सबको समय समय पर जरूरत मंदो की मदद करनी चाहिए। कोरोना काल में मैंने हजारों लोगों की मदद की। इस सम्मान के लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी, पुलिस महानिदेशक जी , पुलिस आयुक्त लखनऊ डी. के .ठाकुर जी ,आई .जी.आर. के .चतुर्वेदी जी, विशिष्ट अतिथि एस.आर .ग्रुप के चेयरमैन एम.एल.सी पवन सिंह चौहान जी, निषाद पार्टी के नेता व वरिष्ठ समाजसेवी संजय कश्यप जी,निलांश ग्रुप के चेयरमैन संतोष श्रीवास्तव जी, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया जी , वरिष्ठ पत्रकार के .विक्रम राव जी, मुकेश बहादुर सिंह जी चेयरमैन इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स, एस.के .सिंह जी अपर पुलिस आयुक्त लखनऊ ,एस.एम .कासिम आब्दी अपर पुलिस आयुक्त लखनऊ ,प्राची सिंह अपर पुलिस आयुक्त लखनऊ ,राहुल गुप्ता जी डायरेक्टर आनंदी मैजिक वर्ल्ड लखनऊ,समीर शेख जी सीएमडी ड्रीम्स ग्रुप अध्यक्ष कलाम फाउंडेशन ,सुनीता ऐरन जी संपादक हिंदुस्तान टाइम्स, पीयूष मोर्डिया जी संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ , ओंकार सिंह जी आईजी लखनऊ , कार्यक्रम संयोजक मुकेश मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार व क्षेत्रीय संयोजक भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ डॉ नितिका सिंह गौर , विनय दुबे ,सीमा राय, मोना वर्मा, रोली जायसवाल ,नीलम श्रीवास्तव ,संदीप शुक्ला ,मनीष पंडित ,रुद्र प्रताप बाजपेई, अंशुल निगम, मनीष पांडे आदि जिले की सभी जानी-मानी हस्तियां व समाजसेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले समाजसेवी, पुलिस विभाग में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मी,पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पत्रकार व जिले के आला अफसर शामिल हुए।