Sapna Chaudhary News: मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें- क्या है आरोप?

in #wortheum2 years ago

मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है.

Lucknow News: मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. सपना चौधरी पर डांस शो के नाम पर लाखों रुपए जमा करने और कार्यक्रम न कर रकम हड़पने का आरोप है. इस मामले की की अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी. बता दें कि 13 अक्टूबर 2018 को आशियाना थाने में सपना चौधरी पर एफआईआर (Sapna Choudhary Case) हुई थी.

जानें- क्या है पूरा मामला

दरअसल ये मामला साल 2018 का है. 13 अक्टूबर को एक दारोगा ने सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि इसी दिन लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का एक डांस कार्यक्रम होना था जिसकी हजारों टिकट भी बिक चुकी थी. सपना चौधरी को भी एडवांस रकम दी गई थी लेकिन सपना इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची, जिसकी वजह से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा. सपना ने इस कार्यक्रम के लिए जो पैसा लिया था वो भी आयोजकों को वापस नहीं किया.

इससे पहले कोर्ट ने दी थी जमानत

इससे पहले अदालत ने उनकी अंतरिम जमानत को बढ़ा दिया था. अदालत 20-20 हजार के दो मुचलके और इतनी ही रकम के निजी मुचलके पर जमानत को मंजूरी दी थी. सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इन दिनों एक के बाद एक लगातार गाने रिलीज हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर अपने गाने और अपकमिंग प्रोजेक्ट की अपडेट देती रहती हैं.