UP Politics: सपा के पैदल मार्च को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे अखिलेश यादव, सीएम योगी ने भी दी प्रतिक्रिया

in #wortheum2 years ago

लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला था. जिसे पुलिस ने रोक दिया, जिसके बाद अखिलेश यादव धरने पर बैठक गए हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र (UP Monsoon Session) सोमवार से शुरू हुई. इस सत्र से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला. जिसको लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने रोक दिया. पुलिस का आरोप है कि सपा ने मार्च के दौरान रुट फॉलो नहीं किया है. वहीं पुलिस द्वारा रोके जाने पर अखिलेश यादव धरने पर बैठक गए हैं.

यूपी विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हुआ. इससे पहले ही सपा ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च शुरू किया. मार्च के दौरान अखिलेश यादव के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखाई दिया. जिसके कुछ देर बाद ही विधायकों समेत अखिलेश यादव को लखनऊ पुलिस ने रोक दिया. पुलिस द्वारा मार्च को रोके जाने के बाद सपा प्रमुख वहीं रोड़ पर बैठक गए.