Russia: पुतिन की अमेरिका को धमकी, एटमी हमले के साथ 3 लाख सैनिकों को जंग के लिए तैयार होने का आदेश

in #wortheum2 years ago

Russia News: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा कि वह अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए हर जरूरी संसाधनों का इस्तेमाल करेंगे. इस ऐलान को युद्ध की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है.

Vladimir Putin News: पश्चिमी देशों से तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने बुधवार को आंशिक सैन्य लामबंदी (Partial Military Mobilization) का आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिमी देशों खासतौर पर अमेरिका को कड़ी चेतावनी भी दी है. पुतिन ने कहा कि देश में अब 3,00,000 रिजर्व सैनिकों को तैनात किया जाएगा.

पुतिन ने इस दौरान कहा कि पश्चिम ने सीमा पार कर दी है. पश्चिम रूस को कमजोर करने, विभाजित करने और नष्ट करने की कोशिश कर रहा है. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक (LPR) को मुक्त करा लिया गया है और डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक डीपीआर (DPR) को भी आंशिक रूप से मुक्त करा लिया गया है.