बाला साहेब ठाकरे ने ऐसे रखी थी शिवसेना की नींव, जानें कैसे छिन गया 37 साल पुराना तीर-कमान का निशान

in #wortheum2 years ago

Shiv Sena: शिवसेना की स्थापना के 18 साल बाद पार्टी को 'तीर-कमान' वाला चुनाव चिन्ह मिला था. इससे पहले पार्टी कई चिन्हों पर चुनाव लड़ चुकी थी. आइये जानते हैं शिवसेना की स्थापना से लेकर अब तक की कहानी.

Bal Thackeray Foundation of Shiv Sena: शिवसेना के संस्थापक और दिवंगत नेता बाला साहेब ठाकरे (Bal Thackeray) ने राजनीति में उतरने से पहले बतौर कार्टूनिस्ट (Cartoonist) काम किया था. वह एक अंग्रेजी अखबार 'फ्री प्रेस जर्नल' (Free Press Journal) के लिए कार्टून (Cartoon) बनाया करते थे. कहा जाता है कि बाला साहेब के कार्टून देश के समसामयिक मुद्दों और तत्कालीन राजनीति पर तीखा व्यंग्य (Sarcasm) करते थे.

प्री प्रेस जर्नल के संपादक से उनकी नहीं बनी और उन्होंने नौकरी छोड़ दी. ठाकरे के साथ नौकरी छोड़ने वालों में नेता जॉर्ज फर्नांडिस (George Fernandes) और चार-पांच लोग और शामिल थे. इसके बाद टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) के संडे एडिशन में बाला साहेब के बनाए कार्टून छपने लगे.