विद्युत तार गिरा , बाल बाल बचे ग्रामीण

in #wortheum2 years ago

ट्रक में फंसकर गिरा विद्युत तार ,बाजार में मची भगदड़

आधा घंटा तक सण्डीला - अतरौली रोड रही बाधित

आय रोज टूटकर गिरता है तार , खतरे में रहते हैं हजारों लोग
अतरौली ।
अतरौली थाना क्षेत्र के कस्बा ढिकुन्नी बाजार मे शनिवार की सुबह 11 बजे विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से भगदड़ मच गयी।जर्जर लाइन से होने वाली आय रोज की परेशानी से ऊबकर घरों से आकर लोग सड़क पर उतर आये।आधा घंटा रोड बाधित होते ही तमाम राहगीरों को परेशानी होने लगी।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी।लोगों ने विद्युत लाइन के तार सही न किये जाने तक रोड से हटने को मना कर दिया।IMG-20220806-WA0019.jpgतब पुलिस ने विद्युत विभाग के जेई से बात कर लोगों को शाम तक तार सही कराने का आश्वासन दिलाकर जाम खुलवाया।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि 11 बजे एक ट्रक निकला और वह सड़क पर लटकते तारों को तोड़ता हुआ निकल गया।बिजली का तार गिरने से अफरा तफरी मच गयी। ढिकुन्नी के ब्यापारी संदीप मौर्या,अविनाश त्रिपाठी, मनोज कुमार, जब्बार अली, सौरभ त्रिपाठी, अनुज सिंह, राम सेवक, अवध राम, वीरेन्द्र यादव, राजकरन, जितेन्द्र मौर्या, लाल बिहारी, गुड्डू मौर्या सहित दो दर्जन लोगों ने सरवा पावर हाउस पर पहुंच कर लिखित सूचना दिया।कस्बा वासियों ने बताया कि बाजार में एचटी लाइन बिछी है। उसके नीचे से एलटी लाइन निकली है।बाजार के अन्दर भीड़ भाड़ की जगह मे लाइन रोड को क्रास करते हुए रोड के एक ओर दूसरे छोर को निकली है जिसके नीचे कोई सपोर्टिंग तार नहीं लगा है।पूरी जर्जर होकर वर्षों से लटक रही है।इससे आय रोज तार टूट कर गिरता है।कई बार लोग बाल बाल बच चुके हैं।किसी दिन बड़ा हादशा हो सकता है।विभाग बड़े हादशे का इन्तजार कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों को लिखित और मौखिक कई बार इसकी सूचना दे चुका हूं परन्तु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।जेई का कहना है कि इस्टीमेट बनाकर भेजा जायेगा बजट आने पर ही लाइन बदली जा सकता है।