हस्सान हत्याकांड की हकीकत परखने पहुंचे एसपी

in #wortheum2 years ago

हस्सान हत्याकांड : एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर किया मुआयना, दिए निर्देश

तीन नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पैसों के लेनदेन को लेकर की गई 13 बर्षीय हस्सान की हत्या

IMG-20220806-WA0008.jpgपाली, हरदोई । पाली नगर में पैसों के लेनदेन को लेकर चाकू से गला रेतकर की गई हत्या के मामले में एसपी राजेश द्विवेदी एएसपी दुर्गेश कुमार, सीओ हेमंत उपाध्याय और थानाध्यक्ष सुनील दत्त कौल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और मौका मुआयना किया । इसके अलावा उन्होंने स्थानीय लोगों के अलावा पास पड़ोसियों और परिजनों से भी घटना के बाबत जानकारी ली। एसपी ने पाली थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि पाली नगर के मोहल्ला शेखसराय के फैयाज का 13 वर्षीय पुत्र हस्सान की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई । उसका शव एक निर्माणाधीन मकान के पास खेत में पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास से ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। उधर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंच कर घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। IMG-20220806-WA0007.jpgपिता फैयाज ने बताया कि मोहल्ले के ही सुफियान पुत्र मेहंदी हसन, मेहंदी हसन और कासिम पुत्र इरशाद के अलावा तालिब उर्फ बबुआ पुत्र इरशाद ने उनके बेटे की उस समय गला रेत कर हत्या कर दी जब वह घर से ताजिया देखने निकला था । फिलहाल मृतक के पिता फैयाज की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर जानकारी होते ही एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी दुर्गेश कुमार और सीओ हेमंत उपाध्याय के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ने मृतक के परिजनों से घटना के बाबत जानकारी ली। इसके अलावा पास पड़ोसियों से भी उन्होंने पूछताछ की, और पाली थानाध्यक्ष सुनील दत्त कौल को मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए । पाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कौल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी ।