रायपुर में उपचुनाव सम्पन्न

in #wortheum2 years ago

विकासखंड कोथावां के ग्राम पंचायत रायपुर में हुए उपचुनाव की मतगणना हुई संपन्न.....
सण्डीला । IMG-20220805-WA0002.jpgविकासखंड कोथावां कि ग्राम पंचायत रायपुर में उपचुनाव की मतगणना विकासखंड कोथावां सभागार में नायब तहसीलदार सदर/ निर्वाचन अधिकारी सुर्भी राय, पीठासीन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, की देख-रेख में संपन्न हुआ। मतगणना सुबह 8:00 बजे शुरू हुई और 10:00 बजे संपन्न हुई। जिसमें पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय रमाकांत ने अपने प्रतिद्वंदी श्रवण कुमार सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह को 398 मतों से हराकर जीत दर्ज की। आपको बताते चलें ग्राम पंचायत रायपुर की निवर्तमान प्रधान रमाकांत की मृत हो जाने के पश्चात ग्राम पंचायत सदस्यों की सहमति से ग्राम पंचायत की कमान कार्यवाहक के रूप में जसकरन को दी गई थी। जिसके बाद बृहस्पतिवार को पंचायत का उपचुनाव संपन्न हुआ जिसकी मतगणना 5 अगस्त को विकास खंड कोथावां सभागार में की गई है। जिसमें पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय रमाकांत को कुल वोट 697 प्राप्त हुए। जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 398 मतों से पराजित करके विजय प्राप्त की। दूसरे नंबर पर रहे श्रवण कुमार सिंह को कुल मत 305 मिले। वहीं तीसरे नंबर पर रहे श्रवण कुमार वर्मा को कुल मत 389 मिले। मतगड़ना के दौरान पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा देखने को मिली। जीत का सर्टिफिकेट पाते ही पुष्पा देवी के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला। वही विकासखंड परिसर के गेट बाहर ग्राम पंचायत वासियों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं पर बड़े हर्षोल्लास के साथ लोग जीत का जश्न एक दूसरे को गुलाल लगाकर मनाते नजर आए। सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना के दौरान क्षेत्राधिकारी हरियावा, कोतवाली प्रभारी बेनीगंज इंद्रजीत सिंह चौहान सहित बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात रहा।IMG-20220805-WA0001.jpg