BSP नेता सुजीत उपाध्याय ने कहा नगर पंचायत विकास कार्यो से रह गया वंचित

in #wortheum2 years ago

BSP नेता सुजीत उपाध्याय ने कहा नगर पंचायत विकास कार्यो से रह गया वंचित
IMG-20221007-WA0000.jpg
बलिया

चितबड़ागांव निवासी युवा समाज व बसपा नेता सुजीत उपाध्याय ने एक प्रेस वर्ता के दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुवे कहा कि नगर पंचायत की भोली भाली जनता ने तमाम जनप्रतिनिधियों को सेवा करने का मौका दिया।लेकिन आज भी नगर पंचायत विकास कार्यो से वंचित रह गया।नगर पंचायत में आजादी के बाद आज तक जर्जर विद्युत के तार नही बदले गए।पानी निकासी की कोई समुचित वेवस्था तक नही है इसके साथ ही जर्जर सड़क से लोग परेशान है हर जगह टूटी फूटी नालियां पड़ी हुई है जिसके कारण पानी की निकासी नही होती।जल जमाव की समस्याए लगातार बनी रहती है। विकास के नाम पर केवल धन की बन्दर बाट की गई है।यही नही समाज सेवी व बसपा नेता सुजीत उपाध्याय ने कहा कि नगर पंचायत वासियों ने अपना बहुमूल्य वोट देकर जनप्रतिनिधियों को चुनने का काम किया लेकिन जनप्रतिनिधियों ने अपने वादे पर खरे उतरे।
आने वाले नगर निकाय के चुनाव में यदि जनता ने मुझे एक बार सेवा करने का मौका यदि दिया तो मैं अपने वादे पर खरा उतरने का कार्य करूंगा।और नगर पंचायत में सर्वांगीण विकास करूंगा।इसके साथ ही किसी के मान समान में आंच कभी भी नही आने दूंगा।मैं एक समाज सेवक के रूप में सेवा भावना से कार्य करूंगा