विधायक केतकी सिंह प्राथमिक व उच्च प्रथमिक विद्यालय के बच्चों को उपकरण किया वितरण

in #wortheum2 years ago

विधायक केतकी सिंह प्राथमिक व उच्च प्रथमिक विद्यालय के बच्चों को उपकरण किया वितरण
IMG-20221020-WA0000.jpg
बाँसडीह

बीआरसी बाँसडीह पर गुरूवार को समग्र शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक केतकी सिंह ने छः से चौदह वर्ष के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को उपकरण व उपस्कर वितरित किया। इस दौरान केतकी सिंह ने कहा कि दिव्यांग लोग समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार इनके आत्म सम्मान , विकास व शिक्षा के साथ ही विभिन्न योजनाओं से इन्हें लाभ दे रही हैं। उन्होंने समाज के लोगों से सभी दिव्यांग बच्चों व भाई, बहनों का हमेशा मदद व सम्मान करने का आवाहन किया। विधायक ने बांसडीह ब्लाक के 20 दिव्यांग बच्चों को टाईसि्क्ल, 13 व्हील चेयर , चार एमआर किट, दो ब्रेल किट, 48 कान की मशीन , 20 वैशाखी, आठ रोलेटर, एक सीपी चेयर, तीन स्मार्ट केन वितरित किया । शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चो का परीक्षण भी किया गया। इस मौके बीएसए मनीराम सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सुनील चौबे, के के सिंह, घनश्याम चौबे, एहशानुल हक, मालती सिह रंजना सिंह, शर्मा नाथ यादव, ओमप्रकाश सिंह आदि थे।