मारपीट करने का रोजगार सेवक ने लगाया आरोप

in #wortheum2 years ago (edited)

मारपीट करने का रोजगार सेवक ने लगाया आरोपIMG-20220509-WA0003.jpg
बांसडीह
ब्लाक में कार्यरत रोजगार सेवक ने सोमवार को दोपहर बाद ब्लाक परिसर में मारपीट का आरोप लगाते हुए तीन नामजद लोगों के विरूद्ध बांसडीह कोतवाली में तहरीर दिया है।
बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी तथा बांसडीह ब्लाक में कार्यरत रोजगार सेवक जितेंद्र चौहान पुत्र परशुराम चौहान ने कोतवाली में दिए गए तहरीर में लिखा है कि सोमवार के दिन करीब दो बजे मैं ब्लॉक परिसर में मनरेगा का मास्टर रोल रिसीव कर रहा था। इसी बीच बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी चेतन चौहान,सुमित चौहान तथा रितेश चौहान ब्लाक परिसर में पहुंचे तथा एक राय होकर बिना किसी वजह के मुझे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मुक्के,लात,घूसों से बेरहमी से मारने पीटने लगे। उक्त लोग मुझ पर जानलेवा हमला करते हुए जान से मारने का प्रयास किए तथा मास्टर रोल छीन कर फाड़ दिए। उक्त लोगों का कहना था कि मैं प्रधान प्रतिनिधि हूं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मौके पर मौजूद लोगों व कर्मचारी गणों द्वारा बीच-बचाव किया गया