ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सनक ने कहा लोगों को बैंक खातों से नही आँकना चाहिए

in #wortheum2 years ago

बोरिस जॉनसन के बाद पीएम पद के प्रधानमंत्री के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक एक प्रमुख उम्मीदवार हैं. पीएम पद की रेस में ऋषि सुनक ने अपनी पकड़ को काफी मजबूत बना लिया है. ऋषि सुनक ने गुरुवार को उन सुझावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि आर्थिक मंदी के दौरान ब्रिटेन को चलाने के लिए वे काफी अमीर व्यक्ति थे. उन्होंने कहा कि उनके पास सिर्फ कठिन चुनौतियों का सामने करने का अनुभव था.

ऋषि सुनक के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देने के की वजह से ही बोरिस जॉनसन की सरकार के पतन की रफ्तार मिली थी. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि लोगों को उनके बैंक खातों से नहीं बल्कि उनके चरित्र से आंकना चाहिए. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अन्य लोग ऐसा करेंगे.k75bsZMwYNu41orizPAV1EFpsCLFM48PCRjhyGbvxvxQuUQtzeoMq249JFry697L66K93tYS8oQKPXBh2tuKeMHoMDtSQJ1vQkhWSaW5vUrUXu3jqPMNQSrXy3VBmDAFtjN3PHysiUe3kPb1p9YdrorEPMZHASWNS.jpeg