यूपी के 23 पीसीएस अफसर जल्‍द बनेंगे आईएएस, नियुक्ति विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग को भेजा प्रस्ताव

in #wortheum2 years ago

पीसीएस के जिन बैच के अफसरों का प्रमोशन होना है, उससे सीनियर बैच के चार अफसरों के लिफाफे बंद हैं। इस लिहाज से 19 अधिकारियों की आइएएस संवर्ग में पदोन्नति की संभावना है। इनमें पीसीएस के 2000, 2002 और 2004 बैच के अधिकारी शामिल हैं।

जो पीसीएस अधिकारी आइएएस संवर्ग में प्रमोशन पाने की कतार में हैं, उनमें वर्ष 2000 बैच के आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, राजेश कुमार प्रजापति, कामता प्रसाद स‍िंंह, रमेश चंद्र, राम सहाय यादव, अतुल स‍िंंह, राम स‍िंह वर्मा व मंजूलता, 2002 बैच की अन्जू कटियार, अलका वर्मा, सन्तोष कुमार, सुनील कुमार स‍िंह, चित्रलेखा स‍िंंह, सतीश पाल व मदन स‍िंह गब्र्याल तथा 2004 बैच के विपिन कुमार मिश्रा, रेखा एस.चौहान, अनिल कुमार स‍िंंह-प्रथम और रीना स‍िंह शामिल हैं।केन्‍द्र सरकार यूपी के 23 पीसीएस अफसरों को आईएएस का तोहफा देने जा रही है। वर्ष 2000, 2002 और 2004 बैच के 23 पीसीएस अफसरों को जल्द ही आइएएस संवर्ग में पदोन्नति मिल सकती है। पीसीएस अफसरों की आइएएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए नियुक्ति विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है।

14_07_2022-trfv_22890605.jpeg

Sort:  

Ooooooh