वाराणसी : मुख्यमंत्री की सौगात , पूर्वांचल के युवाओं को रोजगार, माध्यम गंगा

in #wortheum2 years ago

मुख्यमंत्री ने बनारस, चन्दौली, गाजीपुर , बलिया को जलमार्ग से व्यापार की सौगात दी है । मुख्यमंत्री ने गंगा नदी में जल आधारित यातायात को सुगम बनाने के लिए सात सामुदायिक जेट का उद्घाटन रविदास घाट से किया । इसमें उनके साथ केन्द्रीय मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल भी थे । बनारस में तीन, चन्दौली में एक, बलिया में दो और गाजीपुर में एक सामुदायिक जेटी शामिल है। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने आठ नई बनने वाली जेटी का शिलान्यास भी किया ।इसका आयोजन समारोह भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने रविदास घाट पर किया था ।
मुख्यमंत्री ने अवगत कराया कि इससे किसानों की आय तो बढ़ेगी ही, साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बड़े पैमाने पर अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मिलेगा जिससे हस्तशिल्पी और कारीगरों की भी आमदनी बढ़ेगी ।
मुख्यमंत्री ने जिन-जिन सामुदायिक जेटी का उद्घाटन किया वे हैं -
वाराणसी में रविदास घाट, रामनगर और कैथी, चंदौली में बलुआ, गाजीपुर में कलेक्टर घाट, बलिया में उजियार घाट बरौली और शिवपुर ।1418225-yogi-waterways.jpg