वाराणसी : रुपचंदपुर पशु आश्रय केंद्र पर सात मरे पशुओं को नोच रहे कौए-कुत्ते, हर तरफ दुर्गंध

in #wortheum2 years ago (edited)

मवईया व रुपचंदपुर गांव की चौहदी के बीचो-बीच सिवान में बिना पेड़ पौधे की छाव में बने रुपचंदपुर पशुआश्रय केंद्र पर एक, दो नहीं बल्कि सात पशु मरे हुए तो कुछ मरणासन्न स्थिति में दिखे। कुछ पशुओं को कौए-कुत्ते नोचते नजर आए।
पशुआश्रय स्थल में बंधे 35 गोवंश गांव के जनजन से लगायत गांव की सरकार व हुक्मरानों के सामने कई सवाल खड़े कर रहे हैं। गोवंश की सेवा करने वालों के भी कटघरे में खड़ा तो वहीं मुख्यमंत्री लगायत आला अफसरों के आदेश को गांव की सरकार कैसे हवा में उड़ा रही है, यहां की परिस्थितियां जताते दिखीं। न ही मौके पर केयर टेकर न ही साफ सफाई का इंतजाम न ही पर्याप्त चारा की व्यवस्था।निराश्रित गोवंश स्थल पर मृत लगभग सात पशुओं में से दो पटरे से ढके मिले ।07_10_2022-rupchandpur_animal_shelter_center_23125109.jpg

Sort:  

Please like my post mam all