जब हम सत्ता में आएंगे...': राहुल गांधी ने निजीकरण को लेकर कही बड़ी बात

in #wortheum2 years ago

pm92cbq_rahul-gandhi_625x300_09_October_22.jpgचित्रदुर्ग (कर्नाटक): 'भारत जोड़ो यात्रा' कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह सरकारी संपत्तियों के बड़े पैमाने पर निजीकरण के विचार से सहमत नहीं हैं और सत्ता में आने पर उनकी पार्टी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के निजीकरण की अनुमति नहीं देगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी राष्ट्रीय एवं राज्य दोनों स्तरों पर एक रणनीति बनाएगी, जिससे युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित होगा. वह कर्नाटक के करीब 1,800 युवाओं के साथ बेरोजगारी पर बातचीत कर रहे थे.
राहुल गांधी ने बाद में बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'पीएम (प्रधानमंत्री) की प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं. यह हर साल दो करोड़ नौकरियां नहीं हैं, बल्कि पीएम का पीआर (प्रचार) और पीएम के 2 यार हैं. युवाओं के लिए रोजगार सृजन की रणनीति की जरूरत है जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेगी.'