पूर्वांचल : भूसा महंगा , टेंडर 850₹ प्रति कुंतल भूखे रहे मवेशी

in #wortheum2 years ago

पूर्वांचल के दस जिलों में आजमगढ़ को छोड़ अन्य जिलों की गोशालाओं की स्थिति नाजुक है। भदाेही में पिपरीस, औराई, कस्तूरीपुर समेत अन्य 23 गोशालाओं में दो माह से मवेशियों के लिए भूसा नहीं पहुंच रहा। इससे उन्हें भरपेट चारा नहीं मिल पा रहा है। स्थिति इतनी खराब है कि मवेशियों की हड्डियां तक दिखने लगी हैं।

बाजार में भूसा का रेट 12 सौ ₹ क्विंटल हाे गया है जबकि टेंडर रेट 850 ₹23_09_2022-straw_23093003.jpg प्रति क्विंटल है। आपूर्ति न होने से पिपरीस गोशाला के संचालक ने इसके संचालन से हाथ खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि दो महीने से भूसा की आपूर्ति नहीं की गई है।अब वे इस गोशाला को नहीं चला सकते। यही हाल कस्तूरीपुर का है।

उधर भूसा आपूर्ति करने वाली एजेंसी दावा कर रही है कि वह आपूर्ति तो करना चाह रही पर उन्हें बीडीओ की ओर से डिमांड नहीं भेजी जा रही है। आजमगढ़ जिले की स्थिति अच्छी है । यहां 1250 ₹ प्रति क्विंटल भूसा आपूर्ति का टेंडर हुआ है, इससे आपूर्ति भी भरपूर की जा रही है। इससे यहां के पशु स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

Sort:  

Please like mam

मेम आपकी सभी खबरे लाइक कर दी है जी