वाराणसी : करोना की तरह ही डेंगू पर नियंत्रण के लिए वैक्सीन की जरूरत

in #wortheum2 years ago

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिकित्सकों ने करोना की ही तरह डेंगू की रोकथाम के लिए भी वैक्सीन को आवश्यक बताया। एक प्रतिष्ठित अखबार के कार्यालय में रविवार को हुए संवाद में चिकित्सकों ने अपनी राय साझा की । चिकित्सकों ने बताया कि डेंगू के संक्रमण की वजह से बीपी में उतार - चढ़ाव होने की संभावना अधिक रहती है। बीपी में उतार - चढाव के साथ ही एंटीबॉडी पर भी असर पड़ रहा है। जब भी किसी को डेंगू हो , बिना चिकित्सक की सलाह के कुछ भी न करें। गर्भवती महिलाओं को भी डेंगू से बचाव के लिए साफ - सफाई पर और खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आयुर्वेद संकाय बीएचयू के वैद्य एस के दूबे ने बताया कि डेंगू पर नियंत्रण पाना बहुत ही आसान है। आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति बहुत ही उपयोगी है। चिकित्सक की सलाह पर लौंग, गुड़हल के साथ दूब का रस भी मिले तो पीना चाहिए।
सभी चिकित्सकों की एक ही राय है कि डेंगू से बचाव के लिए हर संभव प्रयास होना चाहिए । घर के आसपास साफ -सफाई का ध्यान रखें, कहीं भी पानी जमा नहीं हो ताकि लार्वा पनपे नहीं । पुरी बांह का कपड़ा पहनकर ही घर से बाहर निकलें । होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति भी कारगर है । बुखार आने पर कोई भी दवा अपनी तरफ से मत लें । चिकित्सकों ने बताया कि शुरू में तो ज्यादा दिक्कत नहीं रहती, पर बाद में प्लेटलेट्स गिरना शुरू हो जाता है । ऐसे मौके पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है । दिसम्बर के पहले सप्ताह तक संक्रमण रहने की संभावना है ।16657488491084509_dengue_vaccine_59196.jpg