शारदीय नवरात्र : प्रतिपदा में पूरे दिन कलश स्थापना, शक्ति आराधना के लिए मिल रहा नौ दिन

in #wortheum2 years ago

वाराणसी : शक्ति की अधिष्ठात्री मां जगदंबा की उपासना -आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक मनाया जाता है। इस बार आश्विन शुक्ल प्रतिपदा 26 सितंबर को मिल रही है।

इसी दिन से नवरात्र आरंभ होगा। किसी तिथि का क्षय न होने से अबकी नवरात्र पूरे नौ दिनों का है, लेकिन चार अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे तक ही नवमी मिल रही है। इस अवधि में दुर्गा पाठ का हवन व कन्या पूजन किया जाएगा। चार अक्टूबर को अपराह्न कालिक दशमी मिलने से विजयादशमी भी इसी दिन मनाई जाएगी और नीलकंठ दर्शन, शमी पूजन, अपराजिता पूजन, जयंती ग्रहण आदि कृत्य होंगे।23_09_2022-sharadiya_navratri_2022_23092529_m.jpg