कॉफी पीने के हैं शौकीन तो लंबी हो सकती है उम्र', रिसर्च में किया गया दावा

in #wortheum2 years ago (edited)

b72dee1757c7c8b25fa4b5272f02f9521663512139248502_original.jpgहाल के एक अध्ययन के अनुसार, जो लोग चीनी के साथ या बिना चीनी वाली कॉफी या कम चीनी वाली कॉफी के 1.5 से 3.5 कप प्रति दिन पीते हैं, उनकी उम्र सात साल बढ़ जाती है। वहीं आर्टिफिशियल स्वीटनर डालकर कॉफी पीने वालों की उम्र बढ़ने के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा गया है ।

कॉफी का लोगों के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है, इससे जुड़े अध्ययनों में पाया गया है कि कॉफी का सेवन करने से उन लोगों में मृत्यु का जोखिम कम होता है जो काफी में चीनी या स्वीटनर डालकर पीते हैं.

Sort:  

Plz like me my all post mam

All post like done mam..plz like me my all post mam