वाराणसी : प्राइवेट अस्पतालों के टीबी मरीजों का पोर्टल पर रिकॉर्ड मेंटेन न करने पर , 22 को नोटिस

in #wortheum2 years ago

81cf1aa4-f164-4052-8c24-1e3f2f8d4d38_1669118946.webpवाराणसी में अभी तक टीबी के करीब 13 हजार 411 मरीज मिलने की सूचना है । सरकारी अस्पतालों में इनकी संख्या 9हजार45 है तो प्राइवेट अस्पतालों में 4 हजार 366 हैं । ये मरीज अपना इलाज करा रहे हैं । बहुत से मरीजों की सूचना पोर्टल पर रिकॉर्ड नहीं है । सीएमओ ने चेतावनी दी है कि हर हाल में सूचना पोर्टल पर रिकॉर्ड करें। सीएमओ ने जिले के प्राइवेट डॉक्टरों, अस्पतालों, मेडिकल स्टोर और लैब को टीबी रोगियों के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी खुद ही संभालने के लिए कहा है अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।जो भी प्राइवेट अस्पताल मरीजों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं, उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सीएमओ ने 22 प्राइवेट डॉक्टरों को नाेटिस भी थमाई है। उन्होंने कहा कि यदि अस्पतालों ने निक्षय पोर्टल पर 100% टीबी रोगियों को नोटिफाई करने में कोताही बरती गई तो अंजाम बुरा होगा ।नोटिफिकेशन करने पर मरीज को फ्री में दवा और हर महीने 500 रुपए मिलेगा। वहीं हर एक प्राइवेट डॉक्टर को टीबी रोगियों का नोटिफिकेशन करने पर 500 रुपए और इलाज होने पर आउटकम के लिए 500 रुपए दिए जाते हैं। जिन-जिन अस्पतालों में टीबी रोगियों का इलाज चल रहा है, वहां डॉक्टर द्वारा नॉमिनेटेड व्यक्ति ही निक्षय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।