पोस्टकार्ड 153 वर्ष का हुआ , जानें ! दुनिया का पहला पोस्टकार्ड कब जारी हुआ था और भारत में कब आया

in #wortheum2 years ago (edited)

आज पोस्टकार्ड की बात इसलिए हो रही है क्योंकि एक अक्तूबर को पोस्टकार्ड का 153 साल का सफर पूरा कर लेगा। दुनिया में पहला पोस्टकार्ड एक अक्तूबर 1869 को ऑस्ट्रिया में जारी किया गया था ।भारत में पहला पोस्टकार्ड 1869 में जारी किया गया। हल्के भूरे रंग में छपे इस पहले पोस्टकार्ड की कीमत तीन पैसे थी और इस कार्ड पर ‘ईस्ट इंडिया पोस्टकार्ड’ छपा था। बीच में ग्रेट ब्रिटेन का राजचिन्हPostcard.jpg छपा था। इसे लोगों ने हाथोंहाथ लिया। तब साल की पहली तीन तिमाही में ही लगभग 7.5 लाख रुपए के पोस्टकार्ड बेचे गए थे।एक दौर में पोस्टकार्ड खत भेजने का प्रमुख जरिया था। शादी-विवाह, शुभकामनाओं से लेकर मौत की खबरों तक को पोस्टकार्डों ने सहेजा है। तमाम राजनेताओं से लेकर साहित्यकार व आंदोलनकारियों ने भी पोस्टकार्ड का बखूबी प्रयोग किया है। पोस्टकार्ड एक अक्तूबर, 2022 को वैश्विक स्तर पर 153 साल का हो गया। आज भले ही पोस्टकार्ड आउट ऑफ ट्रेंड हो गया लेकिन आउट ऑफ मार्केट नहीं हुआ है। सोशल मीडिया के दौर में भी लोग पोस्टकार्ड का प्रयोग कर रहे हैं। आंकड़े इसके गवाही देते हैं। पिछले साल डाक विभाग के वाराणसी परिक्षेत्र के तहत वाराणसी समेत छह जिलों के डाकघरों में 3.20 लाख पोस्टकार्ड की बिक्री हुई थी जबकि इस साल अब तक 51 हजार से ज्यादा पोस्टकार्ड की बिक्री हो चुकी है।

Sort:  

Please like my post mam 🙏