सिलाई कढ़ाई सेंडर का किया उद्धघाटन।

in #wortheum2 years ago

लखीमपुर खीरी

एकल अभियान के तत्वधान में बेलडाडी गाँव में सिलाई कढ़ाई सेंडर का उद्धघाटन विधायक रोमी साहनी एवं ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र शुक्ला द्वारा किया गया। सिलाई कढ़ाई के माध्यम से वनवासी समाज की बहनों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उक्त केंद्र की स्थापना एकल अभियान संगठन द्वारा की गयी। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये विधायक रोमी साहनी ने कहा कि रोजगार की तलाश में वनवासी समाज की बहनें अपनो घरों व परिवार से दूर रहकर मेहनत मजदूरी करने को विवश हैं। ऐसी बहनों को उनके गाँव मे ही रोजगार उपलब्ध कराने हेतु एकल अभियान बेटिओं व बहनों को सिलाई कढ़ाई के माध्यम से स्वावलंबी बनाने का प्रयास कर रहा है ताकि बेटियां अपने पैरों पर खड़ी होकर अपने परिवार के पालन पोषण करने में सबल बनें और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर सकें। प्रशिक्षण केंद्र में 40 बहनें को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा छः माह तक
ट्रैनिंग लेगी जिसमें कुशल ट्रेनरो के द्वारा विभिन्न प्रकार के ड्रेसो बेग आदि बनाना सिखाया जायेगा। अभियान का प्रयास है कि जल्द ही थारू समाज के सभी गावो में इस तरह से बहनो को स्वावलंबी बनाने हेतु कुटीर उद्योग केंद्र संचालित हो। सह जिला कार्यवाह बलजीत सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की संचालन भारत नेपाल समन्वयक ओमप्रकाश ने किया अनंत राम राणा संजू राणा मोनू बंसल संच अध्यक्ष प्रधानाचार्य बलदेव श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी यू के सि ह राम निवास राणा, मंत्री राणा फूल सिह राणा डॉक्टर विपुल शर्मा डॉक्टर अशोक चौहान करिश्मा राणा फूल मती राणा आदि उपस्थित रहे।

Sort:  

Like