चार दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ।

in #wortheum2 years ago

चार दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ

लखीमपुर खीरी
IMG-20220905-WA0015.jpg
बावन द्वादशी के मौके पर कस्बे में चार दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ कस्बे के डॉ एमआर सेठी फीता काटकर किया। इनसमें क्षेत्र के आसपास की कई टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
रविवार को कस्बा में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में कस्बे की टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन क़स्बे के एमबीबीएस डॉ एमआर सेठी, पूर्व चेयरमैन प्रदीप पुरवार, राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कबड्डी टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा। कमेटी के सरंक्षक प्रदीप पुरवार ने कहा कि कबड्डी टूर्नामेंट के माध्यम से क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ी निकलकर देश के लिए खेल नाम रोशन करते हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच हलचल क्लब व स्टार क्लब के बीच खेला गया। इसमें स्टार क्लब ने हलचल क्लब को 15-14 प्वाइंट के अन्तर से पराजित किया। रेफरी की भूमिका मक़बूल हुसैन ने निभाई। स्करोरर ओमी गुप्ता रहे। इस दौरान सभासद राहूल गुप्ता, कमेटी के अध्यक्ष अमन साहनी, महामंत्री उदयभान गुप्ता बंटी जायसवाल, भाजपा नेता कमल जायसवाल, बालकुमार वर्मा सहित कमेटी के पदाधिकारी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Sort:  

Nice