वन विभाग व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कछुवा तस्करी करने वाले एक युवक को 155 कछुओ के साथ किया गिरफ्तार।

in #wortheum2 years ago

निघासन दक्षिण वन रेंज क्षेत्र में गिरफ्तार कछुवा तस्कर गिरोह के सदस्य खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटा वन विभाग।IMG-20221129-WA0065.jpg

निघासन ढकेरवा स्टेट हाईवे से वन विभाग व एसटीएफ की सयुंक टीम ने कछुवा तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य को 155 कछुओ के साथ किया था गिरफ्तार।


दरअसल आपको बता लखीमपुर खीरी जिले के उत्तर खीरी वन प्रभाग के दक्षिण निघासन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरिफ जमाल ने आज जानकारी देते हुए बताया कि मुख़बिर की सूचना पर वन विभाग व एसटीएफ की सयुंक्त टीम द्वारा सोमवार 28 नवम्बर की शाम 6 बजे निघासन ढखेरवा स्टेट हाईवे से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कछुए की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नीरज दीक्षित पुत्र विपिन दीक्षित निवासी ग्राम कुकुर भूका पोस्ट मानिकपुर थाना गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है।
अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न प्रजाति के 155 जीवित कछुवा,एक मोबाइल फोन तीन एटीएम कार्ड,3050 रुपये नकद बरामद किये गए है।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ वन विभाग द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ के उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिंह व वन विभाग की टीम में वन क्षेत्राधिकारी आरिफ जमाल ,वन दरोगा नरेंद्र सिंह वन दरोगा आर एस पांडे वनरक्षक मोहम्मद नसीम मौजूद रहे