NEET 2022: नीट में आएगा इतना स्कोर तभी मिलेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला

in #wortheum2 years ago

नई दिल्ली : NEET 2022: देश में डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए 12वीं के छात्रों को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट (NEET 2022) को पास करना होता है. इस साल देश में 17 जुलाई 2022 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022) का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया था. नीट यूजी हो चुका और अब छात्रों को नीट यूजी आंसर-की (NEET UG Answer Key 2022) और नीट रिजल्ट (NEET Result 2022) का इंजतार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो NEET UG 2022 आंसर-की 2 अगस्त 2022 को जारी किया जा सकता है और नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा 18 अगस्त से 31 अगस्त 2022 के बीच कभी भी की जा सकती है. जहां नीट परीक्षा दे चुके छात्रों को नीट रिजल्ट का इंतजार है वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि इस साल नीट 2022 कट ऑफ अंक बढ़ सकता है.
चूंकि नीट रिजल्ट के जारी होने में ज्यादा समय नहीं है, ऐसे में नीट परीक्षा दे चुके छात्र20220802_172548.jpg विभिन्न कॉलेजों और देश भर में उपलब्ध सीटों की संख्या के बारे में जानना चाहते हैं. शीर्ष न्यूज पेपर की मानें तो सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 91,927 सीटें हैं.