American YouTuber की तमिल से इम्प्रेस हुआ रेस्टोटरेंट मालिक, फ्री में दिया खाना

in #wortheum2 years ago

किसी रेस्टोरेंट में खाना ऑर्डर (American YouTuber) करने से पहले क्या आपने कभी ये सोचा है कि, वहां किस तरह से ऑर्डर करना है? आप अपनी नार्मल भाषा में खाना ऑर्डर कर देते हैं, जिसे ऑर्डर लेने वाला लिख लेता और आर्डर को लेकर आता है, लेकिन हाल ही में एक अमेरिकी शख्स ने ऐसा आर्डर दिया कि दुकानदार इंप्रेस हो गया. इतना इम्प्रेस कि उसने उसके द्वारा ऑडर्र किया पूरा खाना ही उसे फ्री (free) में दे दिया.
तमिल भाषा को बोलने को लेकर यह अमेरिकी YouTuber कहता हैं कि, तमिल भाषा उसे खासा आकर्षित करती है, क्योंकि यह दुनिया के कई हिस्सों में बोली जाने वाली सबसे पुरानी भाषा में से एक है. उन्होंने कहा कि, 'जब से मैंने इसे सीखा है, मैं इससे मोहित हो गया. यह दुनिया की सबसे पुरानी भाषा में से एक है, जो अभी भी उपयोग में है. यह भारत और श्रीलंका दोनों में बोली जाने वाली भाषा है. हालांकि, यह अमेरिका में काफी दुर्लभ है, लेकिन न्यूयॉर्क शहर और उसके आसपास कुछ ऐसे रेस्टोरेंट हैं, जो तमिल लोग चलाते हैं और मैंने वहां जाकर तमिल भाषा में ऑर्डर किया.'20220607_172522.jpg