इस कंपनी में काम करने वालों को मिलेगा 11 दिनों का ब्रेक, ना सैलरी कटेगी और ना बॉस फोन करेगा

in #wortheum2 years ago

Company Announces 11 Day Break For Employees: सोचिए अगर आपकी कंपनी आपको बिना छुट्टी मांगे कहे...'जा जी ले अपनी जिंदगी' यानि की कुछ दिनों की एडवांस छुट्टी दे दे, तो वाकई एक मिनट के लिए आपको भी लगेगा कि आप सपना में हैं, लेकिन वाकई कुछ कंपनियां ऐसी भी होती हैं, जो अपने एंप्लॉय का बखूबी ख्याल रखती हैं. दरअसल, हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी Meesho अपने कर्मचारियों के लिए शानदार लीव पॉलिसी लेकर आई है, जिसके बारे में कंपनी के संस्थापक और सीटीओ संजीव बरनवाल ने ट्विटर पर यह घोषणा की है.
मीशो की मानें तो, अगर कर्मचारी खुश रहेंगे तो उनका मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. कर्मचारी खुश रहेंगे तो वो मेहनत से काम करेंगे, इसीलिए मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए, लगातार दूसरे साल कंपनी ने 11 (22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक) दिनों के लिए 'रीसेट और रिचार्ज ब्रेक' का ऐलान किया है, वो भी ऐसे समय में जब कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स सेल ओपन कर रही हैं, ऐसे में कर्मचारियों के प्रति कंपनी का ये फैसला वाकई काबिले तारीफ है. कंपनी के संस्थापक और सीटीओ संजीव बरनवाल ने ट्विटर पर यह घोषणा करते हुए कहा कि, हमारा प्राथमिक उद्देश्य अपने कर्मचारियों को मानसिक तौर पर स्वस्थ्य रखना है. हमनें लगातार दूसरे साल कर्मचारियों के लिए 11 दिनों के ब्रेक का ऐलान किया है. आने वाले त्योहारों के बाद मीशो के कर्मचारी 22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक इन छुट्टियां का इस्तेमाल अपनी मानसिक थकान को उतारने के लिए कर सकेंगे. कर्मचारी इन छुट्टियों का इस्तेमाल अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए, कहीं घूमने के लिए कर सकते हैं.'

Sort:  

Mam please mera bhi post like kar दीजिए 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Plz like my news

Good