15 अगस्त को देशभक्ति से सराबोर डीपी और स्टेटस लगाने के लिए यहां से लीजिए यूनिक आइडिया

in #wortheum2 years ago

Independence day dp and status : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर अपने 2 से 15 अगस्त तक के बीच हर घर तिरंगा (har ghar tiranga) अभियान के तहत भारतीय ध्वज को अपने प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करने का आग्रह किया देशवासियों से. ऐसे में इस टाइम सोशल मीडिया पर फ्लैग डीपी खूब ट्रेंड कर रही है. लोग अपने व्हाटसअप फेसबुक पर तिरंगे की डीपी लगाकर देश के प्रति एकजुटता को दर्शा रहे हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ बेहतरीन डीपी और व्हाटसअप के आइडिया दे रहे हैं, जिसे अपने व्हाटसअप और फेसबुक पर लगाकर देशभक्ति का प्रदर्शन कर सकते हैं. तो चलिए देखते हैं.
व्हाटअस डीपी और स्टेटस के आइडियाज

20220806_153851.jpg

ये थोड़ा ट्रे़डिशनल से हटकर है इसमें ग्रीन कलर का बेस है जिसपर भोपू बना हुआ है. और 15 अगस्त की शुभकामनाएं लिखी हुई हैं.

20220806_153822.jpg

ये वाला तिरंगा सबसे यूनिक है इसमें ब्रश की मदद से तीनों रंगों को भरा गया है. बीच में नीले रंग का 24 तीलियों वाला चक्र भी बना है. यह सबसे सिंपल और सोवर झंडा है.

20220806_153802.jpg

यह तीसरा तरंगा जिस पर संस्कृत में स्वतंत्रता के उत्सव मनाने की बात कही गई. इसमें भी तीनों रंगों को भरा गया है. साथ में ब्रश से पेंटिंग की गई है जिसमें नीले रंग का चक्र बना है 24 तिलियों वाला.

Sort:  

Like to my posts plz

Like all news. Pls likes my all news.

All news like done