मल्लावां की विद्युत व्यवस्था को लेकर आमजन परेशान।

in #wortheum2 years ago (edited)

मल्लावां क्षेत्र में विद्युत सप्लाई में लोकल फॉल्ट और कटौती के चलते आमजन परेशान बने हुए है । ऐसे में बमुश्किल 10 से 12 घण्टे ही विद्युत सप्लाई ही मिल पा रही है ।

प्रदेश में पुनः योगी सरकार बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे विद्युत सप्लाई देने का फरमान जारी किया था। ऐसे में मल्लावां क्षेत्र में इन दिनों विद्युत सप्लाई बद से बदतर व्यवस्था होती चली जा रही है । विद्युत सप्लाई के चलते आमजन परेशान होने लगे है। चांहे दिन हो या रात विद्युत सप्लाई लगभग 10 से 12 घंटे ही मिल पा रही है । इसमें भी लोकल फॉल्ट के चलते बराबर ट्रिपिंग बनी रहती है । वही ब्रेक डाउन होने के पर भी सप्लाई में कटौती देखी जा सकती है । आपको बताते चलें कि मल्लावां क्षेत्र की जर्जर विद्युत लाइन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे जर्जर विद्युत लाइनें भी धोखा दे रही है इसके अलावा ट्रांसफार्मर की लीडर भी अक्सर जलने से सप्लाई प्रभावित बनी रहती है ।विद्युत सप्लाई के संबंध में स्थानी अवर अभियंता का मोबाइल नंबर यदा-कदा ही लगता है जिससे उपयुक्त जानकारी भी लोगों को नही मिल पाती है । वहीं एक निजी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ही विद्युत सप्लाई की जानकारी मिल पा रही है । ऐसे में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के गृह नगर में विद्युत व्यवस्था की दयनीय स्थित होने से हर कोई हैरान बना हुआ है । विद्युत सप्लाई में सुधार को लेकर जिला योजना समिति सदस्य पूर्ति मिश्रा , पूर्व सभासद मयंक अग्निहोत्री ,सभासद अशोक राठौर ,वीरेंद्र मिश्र बाबा ,आशीष मिश्रा छोटू, संजू पाठक विमल गुप्ता ,सहित तमाम लोगों ने ऊर्जा मंत्री से विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग की है ।