एलएसी पर तैनात भारतीय सैनिक दे सकेंगे चीनी सैनिकों को उनकी ही भाषा में जवाब, सेना की बड़ी तैयारी

in #wortheum2 years ago

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तैनात सैनिकों को चीनी भाषा मैंडेरिन सिखाने पर भारतीय सेना का फोकस बढ़ रहा है। आईटीबीपी (इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस) ने इस दिशा में ज्यादा तेजी से काम किया है। आईटीबीपी के सैनिक इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर तैनात हैं और एलएसी पर वह भारतीय सेना के साथ मिलकर पेट्रोलिंग करते हैं। आईटीबीपी का लक्ष्य है कि 2030 तक पूरी फोर्स यानी आईटीबीपी के हर जवान से लेकर ऑफिसर तक काम चलाने लायक मेड्ररिन सीख लें।navbharat-times (8).jpg