माघ पूर्णिमा पर सरयू में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

in #wortheum2 years ago

माघ पूर्णिमा पर रविवार को रामनगरी श्रद्धालुओं से गुलजार रही। हजारों की संख्या में विभिन्न प्रांतों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू में डुबकी लगाई। सरयू स्नान के बाद भक्तों ने खूब दान-पुण्य भी किया। मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की कतार सुबह से लेकर शाम तक लगी रही। इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। आयुष्मान, रविपुष्य व सर्वार्थ सिद्धि योग में माघ पूर्णिमा स्नान के लिए सरयू तट पर ब्रह्ममुहूर्त से ही भक्ति का सागर उमड़ने लगा था। श्रद्धालुओं ने सरयू में डुबकी लगाकर पूूजन-अर्चन किया। ब्रह्म मुहूर्त में शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला रात्रि शयन आरती तक जारी रहा। सरयू के सभी घाटों पर दिन भर जयकारे गूंजते रहे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां सरयू की पूजा-अर्चना की।
magha-paranaema-para-ravavara-ka-saraya-tata-bhakata-sa-galjara-raha-bugdha-sakhaya-ma-lga-na-sanana-kaya-oura_1675621711.jpeg

Sort:  

Tq

Good job