लंपी संक्रमण के रोकथाम में राज्य सरकार पूर्णतः विफल : श्रवणसिंह राव बोरली

in #wortheum2 years ago

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से प्रारम्भ हुए भाजपा के सेवा पखवाडा कार्यक्रम के सातवें दिन शुक्रवार को शहर में गौसेवा कर वृक्षारोपण किया गया। IMG-20220923-WA0189.jpg पिछले सात दिनों से चल रहे इस सेवा पखवाडा अभियान के अंतर्गत विभिन्न जिले भर में विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्राणीमात्र की सेवा की गई एवं पर्यावरण, जल सहित गौवंश सरंक्षण के कार्य भी किए गए।

भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाडा कार्यक्रम के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया कि सेवा पखवाडा के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्यकर आमजन को राहत देने का प्रयास कर हैं । लेकिन सरकार द्वारा लंपी संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। प्रबंधन के अभाव में लंपी संक्रमण तीव्र गति से फैल रहा हैं, जो गोसेवकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं। कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर आमजन को वृक्ष लगाने का आह्वान किया गया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, सांवलाराम देवासी, ठाकराराम मेघवाल, अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, प्रवीण एम दवे, टीकमसिंह राणावत, बद्रीनारायण गौड, शेखर व्यास, जोरावरसिंह राव, भरतसिंह भोजाणी, प्रकाश जांगु, पहाड़सिंह राव, भरतसिंह लोल, देवाराम सुथार, श्रवण जीनगर, विक्रमसिंह ईराणी, संतोष सोनी, महादेवाराम घांची, विकास सोलकी, वचनाराम पुरोहित, कुलदीप याज्ञी, चंदनसिंह सोलंकी, इंदरसिंह राणावत, रामलाल पुरोहित, नरपतसिंह लोल, सुरेश वोरा, चंदनसिंह भोजाणी, सांवलसिंह राव, अमरसिंह, पारस सोनी, मोहनलाल माली, बाबुलाल माली, नटवर त्रिवेदी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।