अमेरिका के ओहियो में अंधाधुंध फायरिंग में 4 लोगों की मौत FBI कर रही है हत्यारों की कर रही तलाश|

in #wortheum2 years ago

अमेरिका में एक बार फिर से अंधाधुंध फायरिंग की खबर आई है. इस बार हमलावर लोगों पर हमला करके भाग खड़ा हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. ताजी वारदात अमेरिका के ओहियो प्रांत की है, जहां एक कस्बे में हमलावर ने कई जगहों पर लोगों को निशाना बनाया वो भागने में भी सफल रहा.एफबीआई स्थानीय पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बटलर टाउनशिप के पुलिस चीफ जॉन पोर्टर ने हत्याओं की पुष्टि करते हुए हमलावर की पहचान उजागर की है. उन्होंने स्टीफन मार्लो नाम के हमलावर को मुख्य संदिग्ध करार देते हुए लोगों से अपील की है कि उसकी सूचना पुलिस तक दें. उसे देखते ही दूर हट जाएं, क्योंकि वो हथियारों से लैस है किसी भी व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

बटलर टाउनशिप के पुलिस चीफ जॉन पोर्टर ने बताया कि स्टीफन मार्लो की तलाश में एफबीआई, ब्यूरो ऑफ एल्कोहल-टोबैको, फायरआर्म्स एंड एक्सप्लोसिव्स(एटीएफ) भी उनकी मदद कर रही है. उन्होंने बताया कि हमला ओहियो से फरार भी हो सकता है, वो सकता है कि वो ओहियो से बाहर निकल गया हो. ऐसे में एफबीआई लेक्सिंगटन, केंटुकी, इंडियानापोलिस, शिकागो जैसे शहरों की पुलिस से भी सहयोग ले रही है.IMG_20220807_113529.jpg