प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने।

in #wortheum2 years ago (edited)

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि को अक्टूबर से दिसंबर 2022 तक बढ़ाने का निर्णय सराहनीय है । प्रधानमंत्री श्री @Narendra Modi जी का हृदय से आभार। इन 3 महीनों में ₹ 44,762 करोड़ की लागत से 122 LMT खाद्यान्न वितरित किया जाएगा।
Screenshot_20220929-143429_Gallery.jpg

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन प्रमुख रेलवे स्टेशन नई दिल्ली , अहमदाबाद और सीएसएमटी , मुंबई के पुनर्विकास के भारतीय रेलवे के प्रस्ताव को 10,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मंजूरी दी है।
Screenshot_20220929-143422_Gallery.jpg
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का अक्टूबर से दिसंबर 2022 तक विस्तार के लिए आदरणीय PM @narendramodi जी का धन्यवाद। इस योजना के माध्यम से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी व दिसंबर 2022 तक 80 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा अतिरिक्त निशल्क अन्न।

Screenshot_20220929-143424_Gallery.jpg
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दिसंबर 2022 तक जारी रखने के लिए PM नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद । यह योजना सुनिश्चित कर रही है कि हर गरीब का चूल्हा जलता रहे व लगभग 80 करोड़ नागरिकों को खाद्यान मिलता रहे।

Screenshot_20220929-143422_Gallery.jpg
प्रधानमंत्री #NarendraModi , सूरत में 3400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं।

Sort:  

Meri post ko like 👍 kar do doston