शराब माफिया की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति हुई कुर्क

in #wortheum2 years ago

Lalutrivedi IMG-20220827-WA0113.jpgमहोली सीतापुर योगी सरकार ने शराब माफियाओं पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी के क्रम में महोली थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौकी रिछाही में अवैध शराब कारोबार करने वाले विजय वर्मा पुत्र नेतराम वर्मा की एक करोड़ दस लाख रुपए कीमत की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जिलाधकारी ने जारी किया था। जिस पर उप जिलाधिकारी पूनम भास्कर तथा क्षेत्राधिकारी अमन सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी अनूप शुक्ला के द्वारा चौकी इंचार्ज रिछाही शीतला प्रसाद सिंह ने भारी पुलिसबल की मौजूदगी में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के जरिए पक्का मकान, धर्मकांटा,पालेसर, मेडिकल स्टोर, गुड़ बेल सहित चल अचल सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की गई है। कोतवाली प्रभारी महोली के द्वारा माइक से अनाउंस कर लोगों को इस बात की जानकारी दी गई। कि पूर्व में अवैध शराब का कारोबार इन लोगों के द्वारा किया जा रहा था। जिस पर कई महीने पूर्व यूपी एसटीएफ ने छापा मारकर अधिक मात्रा में कई ड्रम स्प्रिट, खाली पव्वे, रेपर व भरे हुए पव्वे बरामद किए थे। और स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत करवाया था। और जेल भेजने की कार्यवाही की गई थी। इसी क्रम में जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। जिसके तहत शनिवार को कुर्की की कार्यवाही कर सम्पत्ति को सील कर दिया गया है।