महंगाई डायन खाए जात है।

in #wortheum2 years ago

LalutrivediIMG-20220706-WA0097.jpgमहोली सीतापुर पहले से ही महंगाई से जूझ रहे आम लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर पर ₹50 की बढ़ोतरी में करारी चोट दी है। कस्बे की शैरुन निशा ने बताया की हमने उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस का कनेक्शन लिया था। लेकिन उसे भराने में मोटी रकम खर्च करनी पड़ती थी। महीने भर की मजदूरी के बाद जमा की गई अपनी कमाई से हम गैस सिलेंडर ले पाते थे। लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद से सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर करीब ₹150 बढ़ा दिए है। ऐसी स्थिति में आम लोगों की रसोई में गैस सिलेंडर का रहना नामुमकिन दिख रहा है। अब हमारी रसोई में जब चूल्हा जलेगा तभी रोटी बन सकेगी।