बाबा बैजनाथ धाम पर हरियाली तीज के पावन त्यौहार पर हुआं पूजन

in #wortheum2 years ago

Lalutrivedi महोली सीतापुर रविवार को मंदिर के पुजारी अमरीश गिरी ने बताया पवित्र सावन माह में हरियाली तीज का पर्व कल्प कल्प की कथाओं के अनुसार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इस सावन माह में माता पार्वती ने शंकर जी को अपने वर के रूप में प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी। जिससे भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हुए और महाशिवरात्रि को उनका विवाह संपन्न हुआ पौराणिक कथाओं के अनुसार हरियाली तीज पर भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। यह भी कहा जाता है ।महादेव के पति के रूप में पाने के लिए देवी पार्वती ने एक सौ सात जन्म लिए थे। और कठोर तपस्या की थी इसके बाद एक सौ आठ वे में जन्म में भगवान शंकर से उनका विवाह हुआ था।इस त्यौहार के दिन कुंवारी लड़कियां मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए और विवाहित महिलाएं सुखी दांपत्य जीवन व अखंड सौभाग्य के लिए देवी पार्वती की पूजा करती हैं। महिलाएं सोलह सिंगार करती हैं। और हाथों में मेहंदी लगाती हैं। इसके बाद एक स्थान पर इकट्ठा होकर पार्वती की पूजा करती हैं।और भजन गाते हुए इस त्योहार को मनाती हैं।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.