एसटीएफ ने पकड़ी अवैध शराब की खेप,तीन तस्कर गिरफ्तार

in #wortheum2 years ago

LalutrivediIMG-20220716-WA0078.jpgमहोली सीतापुर। शनिवार की देर शाम डीसीएम में अवैध शराब की खेफ लादकर ले जा रहे। तस्करों को एसटीएफ ने नेशनल हाईवे 24 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेवादा पुलिस प्वाइंट के पास अंतरराज्यीय शराब तस्करों के गिरोह को गिरफ्तार किया हैं। डीसीएमन नं CH 01TB 3811 में शराब की भारी मात्रा में खेफ छिपी हुई थी। बताया जाता है। कि अवैध शराब की खेफ पंजाब के सोनीपत से बिहार लेजायी जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार अंतरराज्यीय शराब तस्कर पंजाब व अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार में अवैध शराब की तस्करी कर रहे है। एसटीएफ के सीओ अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में बिछाए गये जाल से शराब तस्कर अवैध शराब की खेफ़ के साथ घेराबंदी में फंस गए। एसटीएफ के द्वारा जब डीसीएम की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां मिली है। जिसकी कीमत लाखों रुपयों की बताती जाती हैं।डीसीएम व तस्करों को एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार कर कोतवाली महोली लाया गया हैं। बिहार में शराब प्रतिबंधित होने के कारण बाहरी राज्यों से पहुंचने वाली शराब चोरी छिपे दोगुने दाम पर बेची जाती है। एसटीएफ के द्वारा लगातार पूछताछ जारी है। जिससे शराब तस्करों के गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता चलेगा।