संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तहसील सभागार में हुई समन्वय बैठक

in #wortheum2 years ago

महोली सीतापुर तहसील सभागार में उपजिला अधिकारी पूनम भास्कर के अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील क्षेत्र के समस्त विभागों के साथ हुई बैठक में एक महीने तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के शुरुआत होने के संबंध में एक समूह में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एसडीएम पूनम भास्कर के द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। नगर व क्षेत्र में साफ सफाई व जल भराव पर रोक लगाने के लिए मच्छरों की रोकथाम हेतु मच्छरोधी दावाओ का छिड़काव व फागिंग नियमित कराने के दिशा निर्देश दिये। और यह भी बताया कि लोगों में जन जागरूकता फैला कर संचारी रोग के बचाव व उपचार की जानकारी जनमानस को देना हम सबकी जिम्मेदारी है। शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में आशा आंगनबाड़ी एवं सभासद सफाई कर्मी आदि के माध्यम से बुखार के मरीजों को चिन्हित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजना है। ग्राम प्रधान स्कूलों के अध्यापक ग्राम सेवकों के सहयोग से ग्रामसभाओं में जागरूकता बैठक व रैली निकलकर सफाई साफ सफाई पर लोगों को जागरूक करते हुए दिमागी बुखार के रोगियों का चिन्हित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जानकारी देने की अपील की साथ ही तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्कूलों में बैठक कर व्यक्तिगत स्वच्छता साफ पानी व हाथ धोने के तरीकों का प्रदर्शन करना पीने के पानी की साफ सफाई सूअर बाड़ों का आबादी से दूर स्थापित कर संचारी रोगों के फैलाव पर नियंत्रण करना है। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ इमरान अली, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार भार्गव, पशु चिकित्सा अधिकारी दिव्या त्रिपाठी, ऋषिकेश शुक्ल , लिपिक कांति श्रीवास्तव,व नगर पंचायत के सभासदों सहित तहसील
क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।